सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- बैरगनिया। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-26 के प्राथमिक विद्यालय वृत्ति टोला के समीपवर्ती तालाब से पुलिस ने उपलाते हुए एक युवक का शव का बरामद किया है। मृतक की पहचान क्षेत्र के बेल गांव वार्ड-सात निवासी सत्यनारायण राम के 28 वर्षीय पुत्र राजू राम के रूप में की गयी। राजू मंगलवार की सुबह नौ बजे ही घर से मजदरी करने के लिए बैरगनिया के लिए निकला था। परन्तु देर रात तक वह घर नही लौटा, सुबह तालाब में उसका उपलाता शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर बैरगनिया थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं शव को तालाब से निकलवाकर कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि देर रात तक उसके घर नहीं लौटने पर मंगलवार की रात से लेकर गुरुवार की रात तक सभी सगे-संबंधी सहित अन्य जगहों पर काफी तला...