सीतामढ़ी, जून 21 -- बैरगनिया। बैरगनिया-ढेंग सड़क में पेढिया माई मंदिर के पास कार-बाइक की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इनमें दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुप्पी प्रखंड के मसाही गांव निवासी उदय शंकर सिंह अपने पुत्र आशुतोष शंकर सिंह के साथ बाइक से बैरगनिया जा रहे थे। पेढिया माई मंदिर के पास सड़क पर कार-बाइक में टक्कर हो गयी। जिसमें मसाही गांव निवासी पिता-पुत्र व मसहा नरोत्तम के कैलाश गिरी के पुत्र रविरंजन कुमार जख्मी हो गए। बैरगनिया के मसहा नरोत्तम गांव से निकली कार पर प्रखंड प्रमुख लिखा था। कार में बैठे अन्य लोग फरार हो गए। घटना के क्रम में बीडीओ सुनील कुमार गौड़, सीओ रंजीत कुमार सीतामढ़ी जाने के दौरान घटनास्थल पर रुककर थाना व अस्पताल को सूचना दी। इसके बाद मौके पर एसआई अरविन्द कुमार सशस्त्...