सीतामढ़ी, सितम्बर 3 -- बैरगनिया। नगर परिषद, बैरगनिया के वार्ड पांच अशोगी गांव निवासी किशोर पटेल के 25 वर्षीय पुत्र आकाश पटेल की मौत ट्रेन से गिरकर मुम्बई रेलवे स्टेशन के पास हो गयी है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता ने बताया कि आकाश मुम्बई में रहकर कमाता था, जिससे परिवार का भरण पोषण होता था। रविवार की शाम को मुम्बई में ही ट्रेन पकड़कर आसपास में कही घूमने के लिए निकला था। लेकिन ट्रेन से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। रेल पुलिस ने आकाश को इलाज के लिए अस्पताल ले गया। जहां उसकी मौत हो गयी। मेरा भाई पवन पटेल मुम्बई में ही रहता है, जो रेल पुलिस के पास पहुंचकर मंगलवार की दोपहर को शव प्राप्त किया है। इसके बाद उसने अपने ग्रामीणों के साथ मिलकर मुम्बई में ही मंगलवार की शाम में अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना की सूचना मृतक के घर में मंगलव...