सीतामढ़ी, जनवरी 28 -- बैरगनिया। प्रखंड के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता, प्रिया रानी राय डिग्री कॉलेज के कर्मी व बैरगनिया रेलवे स्टेशन रोड स्थित स्वयंभू बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी विश्वनाथ पाठक के इकलौते पुत्र आदित्य राज उर्फ साहेब पाठक 24 वर्ष की नेपाल में सड़क हादसे मे मौत हो गयी। साहेब की मौत की खबर मिलते ही परिजन समेत पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी। घटना में साहेब का एक नेपाली दोस्त भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसका नेपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर पाठक परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार साहेब गणतंत्र दिवस के दिन सुबह अपने बाइक से नेपाल के बारा जिला अंतर्गत कलैया की ओर एक नेपाली साथी के साथ गया था और दो-तीन घण्टे बाद ही उसकी मौत की खबर आयी। जबकि उसके साथी के जख्मी जानकारी दी गई। बारा के डीएसपी...