सीतामढ़ी, मई 30 -- बैरगनिया,एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-3 अशोगी के पोखरिया टोला स्थित एक तालाब में डूबने से करीब ढाई बर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पोखरिया टोला निवासी लालबाबू सिंह के दो वर्षीय पौत्र व राज सिंह का पुत्र रिधानश कुमार घर से रोते-रोते पास के गवास पर जाने के दौरान समीपवर्ती तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गयी है। घटना गुरुवार की शाम करीब चार बजे की है। ग्रामीण शव को तालाब से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक बच्चे के घर मे कोहराम मचा हुआ है। मालूम हो कि सड़क से जुड़े उक्त तालाब ढुलावनुमा होने के कारण कई बार लोग चलते चलते तालाब में लुढ़क गए लेकिन उनकी जान बच गयी। लेकिन यह बहुत छोटा बच्चा था जिसके कारण उसकी मौत ही गयी है। सीओ रंजीत कुमा...