बिजनौर, जुलाई 20 -- बिजनौर। जिला कारागार बिजनौर की बैरक 13-बी में शनिवार को हुई बंदी आशु चौहान की हत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। आशु इस बैरक में महज एक महीना पहले ही लाया गया था। 19 जून को बैरक 12 में बंदी अर्जुन के साथ हुए झगड़े के बाद उसे 13-बी में शिफ्ट किया गया था, जहां उसकी मुलाकात जाकिब से हुई। दोनों के बिस्तर पास-पास लगे थे और दोनों में दोस्ती हो गई थी। बताया कि जाकिब 29 अक्टूबर 2023 से जिला जेल में बंद था, जबकि आशु को 1 अक्टूबर 2024 को अमरोहा से जेल में लाया गया था। एक महीने से दोनों साथ खाना खाते, बातें करते थे। अफसरों का कहना है कि दोनों के बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ, लेकिन शनिवार को खाने के दौरान मामूली विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि मारपीट के दौरान गैंगस्टर जाकिब ने आशु से मारपीट कर दी। इस बीच धक्का दिया तो उसकी मौत् हो गई। जेल प...