रामपुर, नवम्बर 25 -- सपा नेता मोहम्मद आजम खां के साथ रामपुर जेल में होने वाले दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार और आवश्यक सहूलियतें न दिये जाने को लेकर मंगलवार को राजद्वारा स्थित कैंप कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने कहा कि न्यायालय के आदेश से बंद मोहम्मद आजम खां को आवश्यक सहूलियतों से वंचित रखा जा रहा है। एक वरिष्ठ राजनेता की हैसियत से मिलने वाली सुविधाएं मोहम्मद आजम खां को नहीं दी जा रही हैं। जबकि न्यायालय ने मोहम्मद आजम खां को ए श्रेणी की सभी आवश्यक सुविधाएं दिये जाने का आदेश दिया है। उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कहा कि जिस बैरिक में मोहम्मद आजम खां को रखा गया है उसमें 28 खिड़कियां हैं और वह भी क्षतिग्रस्त हैं। रात में बंद न होने के कारण बैरिक में ठंडी हवा आती...