गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। बीते तीन दिसंबर की डासना स्थित जिला कारागार की बैरक में फंदा लगाकर किन्नर द्वारा आत्महत्या करने के मामले में दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। जेल अधिकारियों के मुताबिक घटना के वक्त दोनों कर्मचारी राउंड पर थे। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। नंदग्राम नई बस्ती निवासी 24 वर्षीय किन्नर राहुल उर्फ परी हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था। नंदग्राम पुलिस ने 16 मई 2025 को उसे डासना जेल में निरुद्ध किया था। मामला नंदग्राम थानाक्षेत्र में छह जून 2021 से जुड़ा है। नंदग्राम पुलिस ने किन्नर परी और उसके भाई रोहित को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया था। दो वर्ष पहले परी को जमानत मिल गई थी, लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ, जिसके चलते उसके खिलाफ गिरफ्तार...