शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी ने जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरक नंफर 1, 2, 3 व 11 का निरीक्षण किया। बन्दी रामाधार, दुर्गेेश, धनपाल, भोला उर्फ सत्यवीर, विक्रम सिंह ने बताया कि उनके पास पैरवी को अधिवक्ता नहीं हैं, जिस पर सचिव ने जेलर को निर्देशित किया कि वह उक्त बन्दियोें के प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें, जिससे उनकी पैरवी को निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त किया जा सके। बन्दी गंगा सिंह, अमित, मोहित उर्फ अन्ना ने बताया कि उनकी जमानत हो चुकी है, परन्तु जमानतदार नहीं हैं, जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि उक्त बन्दियों की रिहाई के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र न्यायालयों को भेजें। सचिव ने निरीक्षण में पाया कि बैरकों में रोशनी कम पाई, उन्हों...