सिद्धार्थ, जनवरी 7 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम शिवरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने बैम नौगढ़ व बीसीपीएम खेसरहा के विरुद्ध कार्यों में लापरवाही करने के मामले में हुई शिकायत पर अंतिम चेतावनी पत्र देने का निर्देश दिया। इसके अलावा बांसी के रैनाजोत आयुष्मान आरोग्य मंदिर से नदाराद सीएचओ को ज्वाइन कराने के प्रस्ताव पर सीडीओ को प्रकरण देखने को कहा गया है। सीडीओ की संस्तुति पर ही सीएचओ की ज्वाइनिंग संभव हो सकेगी। दरअसल, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नौगढ़ में तैनात बैम व खेसरहा में तैनात बीसीपीएम का मामला उठा। इस मामले में डीएम ने अधीक्षकों से जानने का प्रयास किया तो दोनों जगहों के अधीक्षकों ने बताया कि कार्यों में लापरवाही का आरोप है। बैम पर वित्तीय अनियमितता का भी आरोप है, जब...