हापुड़, जुलाई 26 -- बैम्बू ग्रोव स्कूल में हरियाली तीज का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों, शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों ने उनके द्वारा सिखाये गए अलग अलग गीत को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद छात्रों ने झूलों का आनंद लिया। स्कूल में फूलों के साथ साथ टॉफियों की भी व्यवस्था की गई। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर डॉ राधा त्यागी ने हरियाली तीज का महत्व बताया। प्रधानाचार्या मंजू त्यागी ने कहा कि तीज का उत्सव हमारी संस्कृति और परम्परा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप सुंदर नारायण सिंह ने बच्चों को तीज उत्सव की बधाईयां दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...