नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले एक अलग असमंजस है। प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर लगने वाला बैन अभी तक सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नहीं आया है और दूसरी ओर ग्रीन पटाखों को जलाने की छूट को एक्सपर्ट्स सही नहीं मान रहे हैं। इस बीच दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं जहां खुलेआम पटाखों की बिक्री हो रही है। राजधानी के बाजारों में त्योहारी चहल-पहल कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स ने चांदनी चौक, जामा मस्जिद और सदर बाजार की यात्रा में यह पाया कि पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध (Ban) होने के बावजूद, वे शहर के कई हिस्सों में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। इस बीच, NCR की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनों (RWAs) के अनुसार, पिछले हफ़्ते बड़ी संख्या में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसक...