नई दिल्ली, जून 24 -- भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक मैच के लिए बैन होने से बच गए, लेकिन लीड्स टेस्ट मैच के दौरान अंपायर से बदतमीजी करने की सजा उनको मिल गई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने ऋषभ पंत को फटकार लगाई है और उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया है, जो आगे चलकर उनके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। बॉल बदलने की अपील को अंपायर ने बॉल गेज से चेक करने के बाद ठुकरा दिया था, जिससे पंत नाराज थे और उन्होंने गेंद को फेंक दिया था। आईसीसी ने मीडिया रिलीज में बताया है कि ऋषभ पंत को रविवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है। पंत को प्लेयर्स एंड प्लेयर्स सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्...