नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Manappuram Finance Share Price: गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) बैन लिस्ट से बाहर निकलने के बाद आज उछल रहे हैं। आज शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 8% से अधिक चढ़ गए। मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर आज बीएसई पर 182.05 रुपये के इंट्राडे लो पर खुला और देखते ही देखते स्टॉक ने 193.60 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई को छू लिया। सुबह 11 बजे के करीब यह 7.22 पर्सेंट ऊपर 191.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।नेट प्रॉफिट हुआ आधा बता दें शुक्रवार, 14 फरवरी को एनएसई ने एफ एंड ओ सेगमेंट में इसमें ट्रेडिंग पर पर रोक लगा दिया था। मणप्पुरम फाइनेंस के निराशाजनक तीसरी तिमही के नतीजों के चलते 14 फरवरी को शेयर में 5% की गिरावट दर्ज की गई। 14 फरवरी को Rs.183 प्रति शेयर तक गिर गय...