नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- ड्रोन बनाने वाली कंपनी द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर पिछले दिनों सेबी के एक एक्शन के बाद क्रैश हो गए थे। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर लुढ़कते हुए 32.68 रुपये पर पहुंच गए थे और 52 हफ्ते का नया निचला स्तर बनाया था। हालांकि, अब कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर मंगलवार को BSE में 10 पर्सेंट चढ़कर 48.64 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 दिन में ड्रोन कंपनी के शेयर 45 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। इस तेजी के बाद भी द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर अपने IPO प्राइस से नीचे चल रहे हैं। 5 दिन में शेयरों में 45% से अधिक का उछालड्रोन कंपनी द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर पिछले पांच दिन में 46.29 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 3 दिसंबर 2025 को 33.25 रुपये पर थे...