नई दिल्ली, जुलाई 8 -- भारतीय बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने अमेरिका की बड़ी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सेबी का कहना है कि जेन स्ट्रीट ने "एक जानबूझकर, सोची-समझी और भ्रामक योजना" बनाकर भारतीय बाजारों में हेराफेरी की। इसके चलते, सेबी ने शुक्रवार को जेन स्ट्रीट को भारत में कारोबार करने से रोक दिया है और उससे 55 करोड़ डॉलर का मुनाफा वापस लेने का आदेश दिया है। सेबी का आरोप है कि जेन स्ट्रीट ने भारतीय बैंक शेयरों की कीमतें इस तरह हिलाईं कि उनसे जुड़े कुछ विशेष फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स (डेरिवेटिव्स) पर उसे बड़ा फायदा हो। सेबी के चेयरमैन ने सोमवार को कहा कि वे डेरिवेटिव ट्रेडिंग में हेराफेरी पर नजर रखने के लिए अपनी सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत कर रहे हैं। सेबी का दावा है कि जेन स्ट्रीट ने बैंक निफ्टी इंडेक्स की सुबह की ट्रेडिंग म...