जहानाबाद, मार्च 8 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव के समीप शनिवार की सुबह पुलिस ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद में बताया कि ग्रामीण शनिवार की सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना दी गयी कि एक बुजुर्ग का शव बिजली के पोल के समीप गिरा पड़ा है। सूचना पर वैना गांव पहुंचकर बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा है। तत्काल बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...