हाथरस, जुलाई 12 -- बैनामे को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट - कोतवाली हाथरस गेट की सदर तहसील का मामला - बैनामे का विरोध करने पर बिगड़ा मामला हाथरस। तहसील परिसर में शुक्रवार की दोपहर को जमीन के बैनामे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में महिला भी शामिल थीं। यहां पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रहा है। शुक्रवार को कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला बाला पट्टी निवासी कुछ लोग जमीन का बैनामा कराने तहसील सदर आए थे। इसी दौरान उनके रिश्तेदारों को इसकी जानकारी मिली, तो वह भी आ गए और इस बैनामे का विरोध करने लगे। आरोप है कि विरोध कर रहे पक्ष के लोग भी तहसील पहुंच गए। शुरुआत में दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई और फिर यह विवाद मारपीट में बदल गया। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। यहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। दोनों पक्...