आगरा, जून 28 -- बैनामों में फर्जीवाड़े के बाद अवैध कब्जों की शिकायतें हर दिन जिले की छह तहसीलों में आधा दर्जन से अधिक पहुंच रही हैं। कुछ कब्जे हटवाए जाते भी हैं, तो कइयों पर कार्रवाई भी होती है। उसके बाद भी तमाम पीड़ित थाने और तहसीलों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उसके बाद भी कब्जे नहीं हटते हैं। सरकारी जमीनों के अलावा निजी जमीनों पर भी कब्जे की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। जिले की आधा दर्जन तहसील सदर, बाह, किरावली, खेरागढ़, एत्मादपुर एवं फतेहाबाद में कब्जा हटवाने की शिकायतें हर दिन पहुंच रही है। संपूर्ण समाधान दिवस में भी कब्जों से संबंधित शिकायतें काफी आ रही हैं। नजूल, राजकीय आस्थान, गूल, चक रोड समेत अन्य सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाए गए हैं, लेकिन जमीनों पर कब्जों की शिकायत बैनामों में फर्जीवाड़े के बाद ज्यादा बढ़ी हैं। तहसीलदार सदर...