आगरा, जुलाई 17 -- बैनामों में करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में एसआईटी द्वारा की जा रही जांच में कइयों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। एसआईटी द्वारा 20 प्रकरणों की जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। जिसमें कई नए नाम भी सामने आ सकते हैं। इसके अलावा ताजगंज, सदर की जमीन के फर्जी प्रपत्रों से हेराफेरी के मामले में भी मुकदमे की तैयारी है। एसआईटी ने निबंधन विभाग से भी कई दस्तावेजों से संबंधित रिकॉर्ड लिया है। फर्जी बैनामों के खुलासे के बाद एसआईटी को जांच के लिए लगाया गया था। टीम फर्जीवाड़े से संबंधित मुकदमों की जांच कर रही है। एक दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं। 15 से अधिक आरोपियों को जेल भी भेजा गया था। पिछले दिनों इन्हीं मुकदमों से संबंधित बैनामों की दो जिल्द को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। इस मामले को लेकर एसआईट...