काशीपुर, फरवरी 24 -- अधिवक्ताओं का तहसील परिसर में प्रदर्शन, धरना दिया काशीपुर, संवाददाता। बैनामों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विरोध में अधिवक्ताओं ने सोमवार को कामकाज बंद रखा। उन्होंने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार ने बैनामे, वसीयत, विवाह पंजीकरण को ऑनलाइन करने का आदेश दिया है। इससे अधिवक्ताओं को नुकसान हो रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण होने से अधिवक्ता व उनके साथ कार्य कर रहे लिपिक, कातिब, दूसरे कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। इसके विरोध में काशीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कामकाज बंद रखा और तहसील में धरना दिया। यहां बार अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, अनूप शर्मा, नृपेंद्र चौधरी, सूरज कुमार, सौरभ शर्मा, हिमांशु बिश्नोई, सतपाल सिंह बल, विजय सिंह, सनत कुमार पैगिया, उमेश जोशी, आनन्द रस्तोगी, प्रदीप सक्सेना, राजीव प्रजापति, सुनील कुमार, वि...