सुल्तानपुर, फरवरी 1 -- कादीपुर, संवाददाता बैनामे की भूमि में रखी गिट्टी को हटाने एवं अपना पैसा मांगने पर हुए विवाद में मां बेटे की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर मुबारकपुर गांव की रीता देवी पत्नी राजू निषाद के बैनामे की जमीन में आरोपियों ने गिट्टी रखी थी और रीता से पैसा भी लिया था। आरोप है कि बीते 30 जनवरी को शाम लगभग पांच बजे रीता ने आरोपियों से गिट्टी हटाने एवं अपने दिए हुए पैसे को मांगा तो आरोपी काफी नाराज हो गए। इसके बाद आरोपी लाठी डंडा एवं कुल्हाड़ी से लैस होकर आए और रीता को मारने पीटने लगे। वह डर बस जान बचाकर घर में भागी तो विपक्षी घर में घुसकर मारना पीटना शुरू कर दिए। बीच बचाव करने आए उनके बेटे राजा को भी बुरी तरह से मारा पीटा। जिससे उनका पैर टूट गया। शुक्रवार को पीड़िता ...