शामली, मई 21 -- ऊन तिराहे पर जिजौला में प्लाट पर कब्जे की मांग को महिलाओं के धरने के बाद मंगलवार को एसडीएम शामली एवं तहसीलदार ऊन सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन किसी भी पक्ष का निस्तारण नहीं हो सका। राजस्व अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर आकर निस्तारण करने के निर्देश दिए है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव जिजौला में एक दशक पूर्व हुए बैनामे की भूमि ईदगाह में शामिल करने करने एवं लोक निर्माण विभाग की भूमि में कब्जा देने के विरोध में दर्जनों महिलाओं ने विगत सप्ताह भूख हड़ताल शुरू की थी।जिसके बाद थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने महिलाओं को समाधान का आश्वासन देकर धरणा समाप्त कराया था। मंगलवार की दोपहर में एसडीएम शामली हामिद अंसारी,तहसीलदार मृदुला दुबे एवं चार राजस्व लेखपालों की टीम में अजीत सिंह,...