संभल, मई 17 -- दतावली गांव के जंगल में पीएसी बटालियन स्थापित किए जाने की कवायद तेज हो गई है। किसानों अपनी जमीनों के बैनामा करा रहे हैं। बैनामा कराने के काम में जल्द तेजी आएगी और बैनामों का कार्य पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। बैनामों की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोगों को उम्मीद जगी है कि जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। 2019 में सीएए हिंसा के बाद अफसरों ने संवेदनशील शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पीएसी बटालियन स्थापित करने की योजना तैयार की थी। इसके लिए दतावली गांव के जंगल में भूमि चिन्हित की गई थी। पीएसी बटालियन की स्थापना के लिए 25 हेक्टेयर भूमि की खरीद की प्रक्रिया चल रही है। किसानों ने भूमि के बैनामों का काम शुरू करा दिया है। जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित होनी है, वह किसान प्रपत्र तैयार करा रहे हैं। भूमि...