कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर,संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जिले के विभिन्न उप निबन्धक कार्यालयों में पंजीकृत होने वाले विक्रय विलेखों में सबसे बड़े मूल्य के विक्रय विलेख का सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने उप निबंधक मंझनपुर को जरूरी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान वह मंझनपुर तहसील के सबसे बड़े विक्रय विलेख अवाना आलमपुर का सत्यापन किया। इसमें करारी से बैंगवा जनपदीय सड़क मार्ग से सटी हुई और आबादी से 100 मीटर दूर दर्शाया गया था। उन्होंने इस विलेख के सम्बन्ध में उप निबन्धक मंझनपुर को स्टाम्प आंगणन कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...