सुल्तानपुर, अक्टूबर 11 -- सुलतानपुर, संवाददाता। बैनामा लिखाने में धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपियों पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला आरोपी मुद्रिका अग्रहरि ने विक्रेता पर केस दर्ज कराने की दूसरी याचिका दाखिल की है, जिस पर सेशन कोर्ट ने पक्षों को नोटिस जारी की है। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के इनायतपुर निवासी शोएब अहमद ने जयसिंहपुर थाना के जलालपुर निवासी श्रीराम उसकी पत्नी मुद्रिका अग्रहरि और विरैता पाल्हीपुर की सह क्रेता मंजू साव पत्नी राम पर बीते साल कोतवाली नगर क्षेत्र की भूमि खरीदने में धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। चार्जशीट दाखिल हुई तो कोर्ट ने आरोपियों को तलब कर लिया। अधिवक्ता अब्बास अहमद खान के मुताबिक दोनों महिला खरीददारों ने सात लाख रूपये के बजाय विक्रेता को तीन लाख ही अदा किए। उधर मुद्रिका अग्रहरि ने कोर्ट में य...