लखीमपुरखीरी, अप्रैल 19 -- ठेले लगाकर पेट पालने वाले एक गरीब मजदूर के साथ न केवल धोखाधड़ी की गई बल्कि उसे जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। स्थानीय पुलिस से राहत न मिलने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दतेली गांव निवासी वाजिद अली मेहनत-मजदूरी करता है। उनके पास ग्राम कुकरा में करीब 0.792 हेक्टेयर जमीन थी। वर्ष 2021 में उन्होंने यह जमीन बाटू देवी पत्नी सतीश वर्मा निवासी नौआखेड़ा, थाना गोला को बेचने का सौदा किया। वाजिद अली ने जमीन का बैनामा भी करा दिया, लेकिन भुगतान के नाम पर उन्हें 12 लाख रुपये का चेक थमा दिया गया। उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला। सौदे के सिर्फ 22 दिन बाद ही वही जमीन दीपक कुमार नाम के व्यक्ति को पुनः बेच दी गई। आरोप है ...