फिरोजाबाद, मई 8 -- प्रदेश सरकार की निबंधन कार्य के लिए नई व्यवस्था को लेकर बैनामा दस्तावेज लेखकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सदर तहसील के बैनामा दस्तावेज लेखक हड़ताल पर चले गए। बैनामा लेखकों की मांगों के समर्थन में वकीलों ने हड़ताल कर दी। इससे सदर तहसील में जमीन की बैनामा रजिस्ट्री का कार्य नहीं हो सका। प्रदेश सरकार द्वारा तहसीलों में स्थित उप निबंधक कार्यालय को पीपीपी मॉडल के तहत सभी तरह के बैनामा संबंधी कार्य निजी हाथों में देने जा रही है। इसके विरोध में गुरुवार को सदर तहसील सहित जनपद की सभी तहसीलों में अधिवक्ता एवं बैनामा लेखक अघोषित हड़ताल पर चले गए। सदर तहसील में बैनामा लेखको एवं अधिवक्ताओं ने सरकार की बैनामा रजिस्ट्री की नई पॉलिसी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। तहसील परिसर में सरकार की नई व्यवस्था के खिलाफ जुलूस निकाला। उन्होंने प्र...