एटा, मई 31 -- बैनामा न करने पर रूपये वापस लेने पहुंची महिला के साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया और जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर मामले में आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला फिरोजाबाद एक गाांव निवासी पीड़िता ने जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि प्लाट के बैनामा के लिए प्रवीन उर्फ छोटे यादव पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी कुंजलपुर थाना जलेसर जनपद एटा से बातचीत की थी। प्लाट टूंडला में दिखवाया था। इसका सौदा 15 लाख रूपये में तय हुआ था। पीड़िता ने प्रवीन को साढ़े सात लाख नकद, बाकी पैसा बैनामा होने पर तय हुआ था। एक साल बाद पीड़िता ने रूपये का इंतजाम कर लिया। प्रवीन से कहा कि प्लाट का बैनामा करा दो। प्रवीन टालमटोल करने लगा। प्लाट का बैनामा नहीं करा पा रहे तो पैसे वापस कर दो। 26 मई को घर आकर रूपये ले जाने को कहा। कुंजलपु...