गोरखपुर, अगस्त 30 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला इलाके के रानीपुर निवासी युवक के खिलाफ जमीन के नाम पर रुपये हड़पने का केस दर्ज किया गया है। शशि कपूर ने पुलिस को बताया कि 15 डिसमिल जमीन बेचने के लिए गांव के ही राकेश आनंद से संपर्क किया। वह तुरंत जमीन बेचवाने के लिए तैयार हो गया और 17 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक, गोपालपुर में भिजवा दिया। 10 मई 2024 को बैनामा रूमाली देवी पत्नी रामसमुझ को करवा दिया, लेकिन उसी के आड़ में उसी दिन लक्ष्मी देवी पत्नी रामसकल निवासी गौरखास को 10 डिसमिल व 3/2 डिसमिल रोड पर बैनामा करवा दिया। उनके द्वारा जो चेक दिया गया, उसे अपने पास रख लिया व एक खाता एचडीएफसी बैंक गोला में खुलवाया और उसमें गोपालपुर बैंक से रुपये एफडी करने के लिए ट्रांसफर करवा लिया। चेक बुक व पासबुक अपने पास रख लिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच...