प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के दून की बाग उमरी कोटिला गांव निवासी बबिता देवी पत्नी रवीन्द्र ने न्यायालय में वाद दायर किया। दिसंबर 2022 में कल्लू आदि कुछ लोग आए। उसके पति रवीन्द्र को उमरी कोटिला में जमीन होने और सस्ते में देने की बात कही। दो लाख 30 हजार में सौदा तय हुआ, निबंधन कार्यालय कुंडा में बैनामा लिखा। बाद में पता चला कि दूसरे के नाम की जमीन उसे फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करते हुए उसे विक्रय की गई है। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस को नामजद तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने फूलकली, शम्भू, सुनील, कल्लू, कल्लू की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...