एटा, सितम्बर 9 -- बैनामा कराने की खुशी में पीड़ित ने परिवारीजनों, रिश्तेदारों, मिलने वालों को मिठाई, लडडू खिलाए। मिठाई खाकर सभी लोग बीमार हो गए। हालत बिगड़ने पर क्लीनिक पर भर्ती कराया गया। दूषित मिठाई की शिकायत करने पर दुकानस्वामी ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। मामले में पीड़ित ने दुकानदार के विरूद्ध तहरीर दी है। थाना जसरथपुर के गांव गनपतिपुर निवासी विकास सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि आठ सितंबर को जैथरा में आराजी का बैनामा कराया था। बैनामा कराने की खुशी में तहसील अलीगंज क्षेत्र में एक मिष्ठान भण्डार से मिठाई खरीदी थी। बताया कि दुकान से दस किलो लड्डू, सात किलो मिठाई खरीदी थी और परिवारीजन, सगे संबंधियों को बांटी। सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। मंगलवार को घरवालों की तबियत खराब हो गई। फोन पर सूचना मिली। जिस-जिस मिठाई दी थी वह सभी संबंधी बीमार...