हापुड़, जून 4 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी युवक ने मोहल्ले के ही एक दंपती व उनके पुत्र पर बैनामा कराने के बाद भी मकान के मूल दस्तावेज न देने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने दंपती व उनके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। देवलोक कालोनी निवासी मोहित कुमार ने बताया कि वह मूलरूप से गांव गंदू नंगला के रहने वाले है। पिछले कई वर्षों से वह मोहल्ला देवलोक कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहा हैं। मोहल्ले के ही दिनेश दत्त शर्मा, उनके पुत्र विनायक शर्मा व पत्नी कुमुद पाराशर हालपता ग्रीन हेरिटेज गोर विला ग्रेटर नोएडा ने मोहल्ला स्थित अपने एक मकान का सौदा उन्हें 60 लाख रुपये में किया था। उन्होंने मकान के मूल दस्तावेज उनसे मांगे थे। इस पर तीनों ने बैनामे के समय मूल दस्ताव...