मुरादाबाद, मार्च 20 -- जमीन का बैनामा कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके आठ लाख बीस हजार की रकम हड़प ली। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हाथीपुर बहाउद्दीन गांव के रिशु चौधरी पुत्र रनवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि बबी उर्फ विवेक चौधरी पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी गांव नगला कोडा थाना सादाबाद जिला हाथरस जो उनके पूर्व का परिचित है। उसने दो बीघा जमीन का सौदा 15 नवंबर 2020 को तय किया था, जिसमें तय किया था कि पूरा भुगतान होने पर वह उन्हें बैनामा करा देगा। विवेक चौधरी 3 दिसंबर 2020 को उनके घर आया तो हाथीपुर के ही गौरव चौधरी, मुरादपुर के राजीव कुमार के सामने 3,58,000 की रकम भी ब्याने के तौर पर दी, इसके अलावा कई बार आनलाइन और बैंक अकाउंट के जरिए ट्रांजैक्शन कराया। विवेक चौधरी के पास 8,20,000 की रकम पहुंची, जब उन्होंने बैनामा कराने को...