मुरादाबाद, अगस्त 20 -- बैनामा कराने के नाम पर नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ चार लाख से अधिक रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला ने बुधवार को सिविल लाइंस थाने में शिकायती पत्र देते हुए तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। नागफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला दांग की रहने वाली हुमैरा ने बताया कि वर्ष 2013 में मामा फुरकान ने कुंदरकी थाना क्षेत्र के चकफाजलपुर गांव निवासी खेमचंद, पदम सिंह और सूरज सिंह से जमीन खरीदने के लिए मुलाकात कराई थी। जमीन का सौदा दो लाख रुपये बीघा के हिसाब से तय हुआ था। हुमैरा ने 4.37 लाख रुपये नकद खेमचंद, पदम सिंह और सूरज सिंह को दिए थे। आरोपियों ने कुछ समय रुकने के बाद जमीन पर प्लॉटिंग कराने की बात कही थी। इस बीच जब भी आरोपियों ने बैनामा कराने की बात कही गई तो उन्होंने टाल दिया। अब 13 साल ...