सहारनपुर, मई 31 -- देवबंद मोहल्ला खानकाह निवासी शहजाद ने तीन लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर एक कॉलोनीनाइजर्स पर 42 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया। शुक्रवार को पीड़ित शहजाद ने पुलिस को दी तहरीर दी। जिसमें बताया कि मुजफ्फरनगर और फुलास अकबरपुर निवासी तीन लोगों ने देवबंद स्थित मोहल्ला कोहला बस्ती कुटी के पीछे कालोनी काट रखी है। पीड़ित के मुताबिक उसने भी उक्त कालोनी में कई प्लाट खरीदे थे। जिसके लिए उसने कॉलोनाइजरों को 42 लाख 50 हजार रुपये का ब्याना दो किस्तों में दिया था। जिसकी रसीद उसके सुरक्षित पास है। शहजाद ने बताया कि 29 मई को वह कॉलोनाइजरों के पास गया और प्लाटों का बैनामा कराकर शेष धनराशि प्राप्त करने की बात कही। लेकिन वह बहानेबाजी और टालमटोल करने लगे। उसके द्वारा दबाव बनाने प...