बदायूं, अप्रैल 6 -- शुक्रवार को वजीरगंज के गांव पुननापुर के रामनिवास पुत्र ख्यालीराम ने तहरीर दी कि वह दो दिन पूर्व बैनामा कराने उपनिबंधक कार्यालय गए थे। वहां बाइक खड़ी कर दी। जब वह बैनामा कराकर बाहर आए, तो बाइक गायब थी। खोजबीन पर पता चला कि बाइक कुंवरगांव थाने में खड़ी है। इसके बाद रामनिवास कुंवरगांव थाने पहुंचे और गांव हरिहरपुर निवासी राकेश, सोनपाल और रामदयाल के खिलाफ बाइक चोरी की तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...