लखनऊ, मई 13 -- मोहनलालगंज। बैनामा करने के बाद प्लाट पर कब्जा न देने पर एचके इन्फ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भाइयों के खिलाफ तीन नये मुकदमें दर्ज किए गए है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले दो भाइयों ने आरोप लगाया कि कब्जा न मिलने के चलते सदमें में पिता की मौत हो गई। वाराणासी में रहने वाले अमित कुमार मौर्या व उनके भाई प्रदीप मौर्या ने कम्पनी के निदेशक प्रमोद उपाध्याय व विनोद उपाध्याय के खिलाफ दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि मां की पेशन से प्लाट खरीदा । कब्जा नही मिला। जिससे पिता की 20 फरवरी 2023 को सदमा लगा और हार्ट टैक से मौत हो गई। वही जबलपुर के रहने वाले राजेश ने भी दोनो भाइयों के खिलाफ प्लाट बेचने के बाद कब्जा न देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...