संतकबीरनगर, जुलाई 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में भूमि और भवन का बैनामा के लिए पीड़ित से दस लाख रुपये ले लिया। आरोप है कि न तो बैनामा किए और न हीं दिए रकम लौटा रहे हैं। रकम वापस मांगने पर जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने ऐसा आरोप लगाते हुए एएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एएसपी के निर्देश के बाद कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने आरोपी पर गबन का केस दर्ज किया। पीड़ित विश्वजीत दूबे पुत्र चंद्रभूषण दूबे निवासी बेला खुर्द उरुवा बाजार थाना सिकरीगंज, गोरखपुर का आरोप है कि उसका वर्तमान पता 163 मिर्जापुर साउथ बेतियाहाता, न्यू शिवपुरी कालोनी वार्ड नंबर 69 वर्ग गोरखपुर है। उसकी मुलाकात वर्ष 2022 में अरविन्द कुमार भट्ट उर्फ सोनू निवासी ग्राम धवरिया कोतवाली खलीलाबाद से हुई। उसने बताया कि जहां वह नौकरी करता है, वहां कुछ पैसे का हेरफेर ...