बहराइच, अप्रैल 28 -- बहराइच,संवाददाता। शहर में कमजोर लोगों की जमीन पर भू-माफियों की नजरें गड़ी हुई हैं। कूटरचित दस्तावेजों से मुख्तारनामा दर्शाकर बैनामा शुदा लोगों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है। यह कार्य बड़े पैमाने पर हो रहा है। भू-माफियों के पावर व पहुंच के आगे पुलिस व प्रशासन भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है। अब एक मामले में डीआईजी के संज्ञान लेने पर पुलिस के साथ राजस्व विभाग भी मामले की जांच शुरू किया है। तहसील सदर के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी संगम लाल पुत्र सोमई की जमीन थी। उक्त जमीन को प्रियंका चौधरी पत्नी धनीराम, दिनेश कुमार पुत्र वंशीलाल, अनिल कुमार पुत्र साधुलाल, प्रेमलता पत्नी संजीव कुमार, प्रज्ञा सिंह पत्नी रवि प्रकाश, चंद्रावती पत्नी केशवराम ने लगभग 10 साल पहले संगम लाल से खरीदी थी। जमीन का बैनामा होने के साथ ही लोगों ने पिल...