गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर। नगर निगम ने गोलघर क्षेत्र को नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद सड़क किनारे बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं। जबकि मल्टीलेवल पार्किंग में जगह खाली होने के बावजूद आमजन जानकारी के अभाव में सड़क किनारे ही वाहन पार्क कर रहे हैं। इसे देखते हुए नगर निगम अब फ्लैक्स और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा। इसके लिए फ्लैक्स-बैनर में मल्टीलेवल पार्किंग की दिशा, स्थान और पार्किंग शुल्क की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि लोग सही स्थान पर गाड़ी खड़ी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...