कटिहार, अगस्त 25 -- आजमनगर, एक संवाददाता। आगामी 5 सितंबर को होने वाले ईद मिलादुन्नबी की तैयारी को लेकर सड़क पर लगे बैनर में कुछ लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणी लिखने को लेकर उठे विवाद के बाद माहौल को शांत करने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी आकांक्षा की अध्यक्षता में रविवार के दिन प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक आहट की गई। बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी अजय कुमार, प्रखंड विकास प्राधिकारी कुमार मुकेश, अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम, कांग्रेस नेता आफताब कंचन, तौकीर आलम, बजरंग दल के सनातन पोद्दार, भाजपा अध्यक्ष नंदलाल पाल, पूर्व मुखिया आले रसूल, अब्दुल गफ्फार, पूर्व जिप अध्यक्ष सह राजद नेता मोहम्मद जाकिर हुसैन, रामजी प्रसाद केसरी बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बधोल मनी के ही एक व्यक्ति के...