मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के बैद्यनाथ शुक्ल कॉलेज ऑफ एजुकेशन को एनसीटीई की तरफ से नई शिक्षा नीति के तहत शुरू हुए इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम चलाने की मान्यता मिल गई है। इसकी जानकारी कॉलेज के सचिव राजीव रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि एनसीटीई की तरफ से उन्हें प्रोग्राम चलाने की मान्यता दी गई है। यह बिहार का पहला कॉलेज है, जिसे नये आईटीईपी के तहत मान्यता मिली है। यह मान्यता 2026-27 के लिए दी गई है। एनसीटीई की तरफ से कॉलेज को बीए बीएड और बीएससी बीएड के लिए 50-50 सीटों के लिए मान्यता मिली है। प्लस टू की परीक्षा पास करने वाले 10 छात्र इस कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...