बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- बैद्यनाथ धाम जा रही तिब्बत मुक्ति यात्रा का हुआ अभिनंदन फोटो: तिब्बत बोलबम: एकंगरसराय में रविवार को एकजुट तिब्बत मुक्ति यात्रा में शामिल लोग। एकंगरसराय, निज संवाददाता। काशी से बैद्यनाथ धाम जा रही तिब्बत मुक्ति यात्रा का बोल बम और कैलाश मानसरोवर को मुक्त करो के नारों के बीच एकंगरसराय में भव्य स्वागत किया गया। भारत-तिब्बत मैत्री संघ के संयोजक कुमार राज मनोरंजन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने नया मोड़ पहुंचकर यात्रा में शामिल यात्रियों का अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर यात्रा को पूरी तरह सुगम बनाने के लिए जन-जागरूकता फैला रही है। उन्होंने यात्रा पुनः शुरू कराने के लिए केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी भी इसमें कई तकनीकी और कानूनी बाधाएं हैं, जिन्हें दूर करना ज...