रांची, मार्च 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के लालपुर चौक की रहने वाली शिवानी भगत के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत डेढ़ लाख के जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में शिवानी भगत ने लालपुर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिवानी ने आवेदन में कहा कि पांच मार्च को वह अपने पति के साथ दर्शन-पूजन के लिए बैद्यनाथ धाम गई थीं। आठ मार्च को जब वह घर लौटी तो देखा कि ताला टूटा हुआ और अलमीरा का सामान बिखरा पड़ा है। अलमीरा में रखे 14 हजार नगदी के अलावा सवा लाख रुपए के सोना और चांदी के जेवरात गायब हैं। इसके बाद वह थाने पहुचीं और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...