नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Baidyanath Jyotirlinga Story: भगवान शिव के विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग नौवां ज्योतिर्लिंग है। सावन माह में बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए लाखों कांवड़िए जल चढ़ाने आते है। बैद्यनाथ भूमि को चिता भूमि और यहां के ज्योतिर्लिंग को कामना लिंग भी कहते हैं। यानी यहां दर्शन व पूजा-अर्चना करने से भक्तों की विशेष मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की कहानी लंकापति रावण से जुड़ी है। पढ़ें बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग से जुड़ी रोचक कथा।जब रावण की तपस्या से प्रसन्न हुए भगवान शिव- कथा के अनुसार, एक बार रावण के मन में इच्छा हुई कि वो अपनी लंका में भगवान शिव को स्थापित करे। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रावण ने घोर तपस्या की। रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए नौ सिर काटकर यज्ञ म...