जमुई, जुलाई 13 -- जमुई। सुधांशु लाल झारखंड के देवघर स्थित भगवान महादेव के शिव मंदिर का दूसरा रूप माना जाता है जमुई के महादेव सिमरिया में स्थित भगवान शिव का मंदिर। यहां सावन के प्रत्येक सोमवारी को श्रद्धालु कांवर में जल भरकर पैदल चलकर मंदिर पहुंचते हैं और बोलबम के नारे से पूरा महादेव सिमरिया गुंजायमान हो जाता है। लोगों का मानना है कि देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने रातों रात अपने हाथों से भगवान शिव के इस मंदिर का निर्माण किया था। बाबा धनेश्वर नाथ शिव मंदिर स्वयंभू शिवलिंग है। इसे बाबा वैद्यनाथ के उपलिंग के रूप में जाना जाता है। प्राचीन मान्यता के अनुसार यह शिवमंदिर 400 साल से भी अधिक पुराना है। जहा बिहार ही नहीं वरन दूसरे राच्य जैसे झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि से श्रद्धालु नर-नारी पहुंचते हैं। पूरे वर्ष इस मंदिर में पूजन दर्शन, उपनयन, मुंडन आदि...