मधुबनी, सितम्बर 27 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के बैद्यनाथपुर में एक दुकान से पुलिस ने 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। धराया दुकानदार बैद्यनाथपुर गांव का 60 वर्षीय गौरी सिंह बताया गया है। वह अपनी दुकान में देसी चुलाई शराब रखकर चोरी छिपे बेचता था। यह कार्रवाई भेजा थाना के एएसआई राज कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर की। भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी गौरी सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...