देवघर, मई 10 -- देवघर। देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को बैद्यनाथपुर के पास दोपहर 1 बजे से लेकर 2 बजे तक भीषण जाम लग गया। एक घंटे तक चले इस जाम ने यात्रियों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे, जिनमें एंबुलेंस, स्कूल वैन, निजी वाहन, बाइक शामिल थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, जाम की स्थिति इतनी भयावह हो गई कि कई वाहन चालक खुद ही सड़क को साफ करने और ट्रैफिक सुचारू करने की कोशिश करते दिखे। हालांकि, उनकी कोशिशें सफल नहीं हो सकीं और स्थिति और बिगड़ती चली गई। जाम में फंसे लोगों में यात्रियों के साथ-साथ स्कूली बच्चे और मरीज भी थे। एक एंबुलेंस जो मरीज को लेकर अस्पताल जा रही थी, वह भी जाम में फंसी रही, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि बैद्यनाथपुर चौक और उससे सटे अन्य इलाकों में...