किशनगंज, जनवरी 28 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के उत्तरपाली स्थित बैथल मिशन स्कूल की छात्रा श्रुति दास ने राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में परचम लहराने से बैथल मिशन स्कूल में खुशी का माहौल है। बैथल मिशन स्कूल की डायरेक्टर ए. कविता जुलियाना ने श्रुति की इस उपलिब्ध पर बधाई देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की है। श्रुति दास की उपलब्धि पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर खगड़ा स्टेडियम में आयोजित समारोह में डीएम विशाल राज, एसपी संतोष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम के द्वारा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। किशनगंज शहर के रोलबाग की रहने वाली श्रुति दास के द्वारा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। श्रुति दास(पिता- आलोक दास किशनगंज के ...